महराजगंज, 23 जनवरी। मधवलिया गोसदन में 21 जनवरी को चार और गोवंशीय पशुअों की मौत हो गई । मृत गोवंशीय पशुओं को गोसदन के जलाशय के पास गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। इसके साथ ही गोसदन में जनवरी माह में मरने वाले गोवंशीय पशुओं की संख्या 27 हो गई है।
जनवरी माह के पहले पखवारे में इस गोसदन में 23 गोवंशीय पशुओं की मौत हुई थी। गोसदन की प्रबंध समिति ने कहा था कि गोसदन में गोरखपुर, देवरिया आदि स्थानों से बडी संख्या में छुटटा पशुओं को भेज दिया गया है। ये गोवंशीय पशु पहले से कमजोर व बीमार हैंं। शहरों में फेंका हुआ खाद्य पदार्थ पालीथिन सहित खा लेने से इनके पेट में पालीथिन भर गया हैँ। इसी कारण से इनकी मौत हुई हैँ गोसदन की गायों या बछडों की मौत नहीं हुई हैँ। प्रबंधन ने यह भी दावा किया था कि गोसदन मे चारे की कोई कमी नहीं है और पशुओं को ठंड से बचाने का पूरा प्रबंध हैँ।
इसके बावजूद एक बार फिर गोवंशीय पशुओं की मौत ने गोसदन की व्यवस्था पर सवाल खडऋा कर दिया हैँ। निचलौल के एसडीएम देवेश गुप्ता से जब चार गोवंशीय पशुओं की मोत के बारे में पूछा गया तो उन्हाेंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।