जनपद

बेलासपुर गांव के चौपाल में सीडीओ ने दिए प्रधानमंत्री आवास के 23 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र

लक्ष्मीपुर (महराजगंज), 7 जनवरी. लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलासपुर में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी जि चौपाल लगाकर गांव के विकास कार्यो की समीक्षा की। चौपाल मेें प्रधानमंत्री आवास के 23 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण करते हुए गांव के विकास कार्यों का हाल जाना।
चौपाल में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी रामसिंहासन प्रेम ने कहा कि सभी को अपने हक, अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। साथ ही ब्लाक कर्मचारियों को हिदायत दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ वरियता के आधार पर पात्र लाभार्थियों को ही दिया जाए। योजनाओं के  क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही व भेदभाव नही होना चाहिए।  इस दौरान नायब तहसीलदार रवि सिंह, बीडीओ अजय यादव, एपीओ सुनील तिवारी, एडीओ पंचायत गुलाब पाठक, ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष सिंह, दिनेश राय, सुरेश,  प्रधान यासीन खां, शब्बीर,  भानू शुक्ला आदि मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री आवास के फोटो अपलोडिंग का दिया निर्देश
ब्लाक के ग्राम पंचायत अभिलेखागार कक्ष में शनिवार को लक्ष्मीपुर व नवतनवां के ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक कर मुख्य विकास अधिकारी रामसिंहासन प्रेम ने प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने व 20 जनवरी तक फ़ोटो अपलोडिंग कराने का निर्देश दिया। वहीं 31 जनवरी तक समस्त प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराने की बात कही। प्रधानमंत्री आवास योजना में शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। इस दौरान नायब तहसीलदार रवि कुमार सिंह, बीडीओ अजय कुमार यादव, एडीओ पंचायत गुलाब पाठक, दिनेश राय, मिलिंद चौधरी, रामनाथ, एडीओ आईएसबी राजेश श्रीवास्तव, गणेश त्रिपाठी, यदुनन्दन यादव,  डॉ आशीष सिंह आदि मौजूद रहे।