कुशीनगर, 12 फ़रवरी. रविवार को उत्तर प्रदेश प्रांतीय प्रतिभा खोज परीक्षा एसआर चिल्ड्रन एकेडमी लक्ष्मीगंज में हुई. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में 40 जिलों में एक साथ होती है.
प्रांतीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभाओं को विकास के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा में प्रथम स्थान करने वाले छात्र को लैपटॉप और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को टैबलेट और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को मोबाइल दिया जाता है. परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. परीक्षा की वक्त पर्यवेक्षक विजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. इस मुके पर ओम प्रकाश चौधरी, हेमंत सिंह , ऋषिकेश पांडे, अमित श्रीवास्तव, अनिरुद्ध सिंह, अवधेश प्रसाद गौतम, अशोक शर्मा, विपिन कुशवाहा, नितेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे.