जनपद

दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 5 मुन्ना भाई पकड़े गये

कुशीनगर । सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे जिले भर मे हो रहे 150 केन्द्रो पर बोर्ड परीक्षा के चौथे चैथे दिन शुक्रवार को प्रथम पाली मे सख्ती के चलते 10651 परीक्षार्थियो ने परीक्षा छोड़ दी जबकि दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 5 मुन्ना भाई पकड़े गये. अनुचित साधन का प्रयोग कर रहे 3 परीक्षार्थियो को रस्टिकेट कर दिया गया।
 जिले मे 150 केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही बोर्ड परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को प्रथम पाली मे हाई स्कूल अंग्रेजी पेपर में कुल 66903 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमे से 56254 परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल हुये जबकि 10649 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली मे ही इंटरमीडिएट की संगीत गायन प्रश्न पत्र मे कुल 4 परीक्षार्थी पंजिकृत थे जिसमे से 2 अनुपस्थित पाये। इस तरह से बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन सख्ती के चलते कुल 10651 परीक्षार्थियो ने परीक्षा छोड़ दी।
हाई स्कूल अंग्रेजी की परीक्षा मे दूसरे परिक्षार्थियो के स्थान पर परीक्षा दे रहे 5 मुन्ना भई पकड़े गये. प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षा को नकलविहिन कराने के लिए 14 सेक्ट मजिस्ट्रेट, 7 जोन, 6 सुपर जोन के अलावा आधा दर्जन सचल दल तैनात किये गये हैं।

Related posts