गोरखपुर, 3 फ़रवरी. मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ और सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत केंद्र सरकार की एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत 4 फरवरी को दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में 4115 लोगों को रू0 217 लाख का 7072 नित्य जीवन सहायक एवं दिव्यांग सहायक उपकरण वितरित करेगे.
जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल जाकर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा शारीरिक दुर्बलता से ग्रसित वरिष्ठ नागरिको के लिए जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है और वृद्धावस्था के कारण शारीरिक दृर्बलता से ग्रसित है, के लिए सामान्य दिनचर्या में सहायता हेतु सहायक यंत्र व उपकरण प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय वयोश्री योजना का सृजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के वितरण शिविर में एल्मिको द्वारा 4115 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग रू0 217 लाख के 7072 नित्य जीवन सहायक एवं दिव्यांग सहायक उपकरण वितरित किये जायेगे। एडिप योजना के अन्तर्गत एल्मिको द्वारा 1669 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग रू0 123 लाख के 2585 दिव्यांग सहायक उपकरण वितरित किये जायंगे। इसमें 685 ट्राईसाइकिल, 236 फोल्डिंग व्हील चेयर, 7 सी0पी0 चेयर, 489 बैशाखी, 135 वांकिग स्टिक, 50 ब्रैल केन, 11 ब्रैल किट, 150 स्मार्ट केन, 17 रोलेटर, 309 बी0टी0ई0 (कान की मशीन), 130 एम0एस0आई0डी0 किट, 48 स्मार्ट फोन, 39 डेजी प्लेयर, 03 ए0डी0एल0 कीट, 276 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स वितरित किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत एल्मिको द्वारा 2446 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग रू0 94 लाख के 4487 नित्य जीवन सहायक उपकरण 225 फोल्डिंग व्हील चेयर, 75 बैशाखी, 603 वांकिग स्टिक, 17 फोल्डिंग वाकर वाॅकर, 950 बी0टी0ई0 (कान की मशीन), 627 ट्राईपोड, 168 टेट्रापोड, 973 चश्मा, 849 कृत्रिम दंत वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम स्थल पर डाक्टरों की टीम लाभार्थी का दांत सेट करेगी।
बैठक में एल्मिको के डी.जी.एम. अजय चौधरी, सीडीओ अुनज कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन प्रभुनाथ, सीआरओ बलराम सिंह, एडीएम वित्त विधान जायसवाल एंव विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।