अशफाक अहमद
गोरखपुर, 11 मार्च. गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में रविवार 11 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 7 बजे प्राथमिक विद्यालय पुराना गोरखपुर गोरखनाथ में मतदान करेंगे.
शनिवार की शाम सीएम गोरखनाथ मंदिर पहुंच गए. सीएम का गृहनगर होने के कारण यह सीट बेहद खास है. सीएम इसी क्षेत्र से लगातार पांच बार सांसद रह चुके है. सीएम का मतदान केंद्र वार्ड नं. 68 पुराना गोरखपुर का प्राथमिक विद्यालय बालिका वर्ग है. वार्ड नं. 68 वही वार्ड है जहां सीएम मतदाता है, हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में भाजपा पार्षद प्रत्याशी को निर्दल प्रत्याशी नादिरा से करारी शिकस्त मिली थी.
शनिवार को मतदान स्थल की साफ-सफाई चकाचक करने में नगर निगम के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ लगे रहे. प्रशासन के अधिकारी भी समय-समय पर सुरक्षा का जायज़ा लेते रहे.
सीएम योगी आदित्यनाथ के त्याग पत्र देने के बाद यह सीट खाली हुई है. इस सीट पर सपा गठबंधन ने प्रवीण निषाद को मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा ने उपेंद्र दत्त शुक्ला व कांग्रेस ने डा. सुरहिता करीम पर दांव आजमाया है. कुल 10 प्रत्याशी मैदान में है.