सैयद फरहान अहमद
गोरखपुर, 11 मार्च. गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है. रविवार 11 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे मतदान होगा. कुल 10 उम्मीदवार मैदान में है जिनमें से एक को 19,49,144 मतदाता अपने मताधिकार द्वारा एक साल के लिए सांसद चुनेंगे क्योकि मार्च 2019 में 17वीं लोकसभा के चुनाव होंगे.
सीएम के गृहनगर की सीट पर पूरे देश की निगाहें इस चुनाव पर लगी हुई हैं.
मतदान के लिये पोलिंग पार्टियां ईवीएम और अन्य चुनाव सामग्रियों के साथ रवाना हो गई हैं. शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला एवं पर्यवेक्षकों की देखरेख में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर वाणिज्य संकाय से पोलिंग पार्टिया मतदेय स्थल के लिए अपने ईवीएम एवं चुनाव समाग्री के साथ रवाना हुई.
[box type=”shadow” ]कुल मतदाता – 1949178
पुरूष – 1072003
स्त्री – 877018
अन्य – 157
मतदान केंद्र – 967
मतदेय स्थल – 2141 [/box]
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 11 मार्च को 64 लोकसभा उपचुनाव के लिए जिले के बार्डर की सीमाएं सील रहेंगी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं के लिए शौचालय,पानी, सेट रैम्प और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी। 6205 पीडब्लू मतदाताओं के लिए 250 व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी।
[box type=”shadow” ] गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी
प्रवीण कुमार निषाद उर्फ संतोष निषाद सपा — साइकिल
उपेंद्र दत्त शुक्ला – भाजपा — कमल का फूल
डा. सुरहिता करीम – कांग्रेस — हाथ का पंजा
गिरीश नारायण पांडेय -सर्वोदय भारत पार्टी — कैमरा
श्रीमती मालती देवी – निर्दल- कप प्लेट
इं. श्रवण कुमार निषाद – निर्दल — गुब्बारा
राधेश्याम सेहरा – निर्दल — सिलाई मशीन
नरेंद्र कुमार महंता – निर्दल — टार्च
विजय कुमार राय – निर्दल — एयरकंडीशनर
अवधेश कुमार निषाद – बहुजन मुक्ति पार्टी — चारपाई[/box]
वर्ष 2014 में योगी आदित्यनाथ लगातार पांचवी बार सांसद चुने गए थे. तब उनके सामने 14 उम्मीदवार थे जिसमें सपा की राजमती निषाद और बसपा के रामभुआल निषाद के सिवा किसी की जमानत भी नहीं बची थी। भाजपा के योगी आदित्यनाथ ने 538604, सपा की राजमति निषाद ने 226216, बसपा के रामभुआल निषाद ने 176277 व कांग्रेस के अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी ने 45693 मत हासिल किए थे। नोटा के तहत 8149 मत पड़े थे।