समाचार

मानव रहित रेल क्रासिंग पर स्कूली वैन की पैसेंजर ट्रेन से टक्कर, 13 बच्चों की मौत

गोरखपुर / कुशीनगर। कुशीनगर जिले के दुदही क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। आज सुबह दुदही रेलवे स्टेशन के पास बहपुरवा रेलवे क्रासिंग पर पैसेंजर ट्रेन से स्कूली वैन टकरा गई जिसमें 13 बच्चों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पांच बच्चों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा गया है.

घटना सुबह 7 बजे की है.  मिली जानकारी के अनुसार डिवाइन मिशन स्कूल के बच्चे स्कूली वैन पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। स्कूली वैन बहपुरवा के मानव रहित क्रांसिंग को पार कर रही थी कि पैसेंजर ट्रेन (55075) आ गई और उसके परखच्चे उड़ गए. पैसेंजर ट्रेन टेन सीवान से गोरखपुर जा रही थी। इस घटना अब तक 13बच्चों की मौत की खबर आ रही है. बच्चों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. वहां से सभी शव जिला मुख्यालय भेजे जा रहे हैं. डीएम और एसपी घटना स्थल पर पहुँच गए हैं.

इस घटना में स्कूली वैन के चालक सहित कई बच्चे घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए पडरौना स्थित जिला अस्पताल भेजा गया है.

विस्तृत खबर की प्रतीक्षा की जा रही है.गोरखपुर के कमिश्नर अनिल कुमार और प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही घटना स्थल पर रवाना हो गए हैं.

दोपहर तक मुख्यमंत्री के भी मौके पर आने की बात की जा रही है.

Related posts

1 comment

Comments are closed.