गोरखपुर। मुकद्दस माह-ए-रमज़ान के मौके पर मुसलमानों की सहूलियत के लिए नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां पर ‘तंजीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत’ की जानिब से ‘रमज़ान हेल्प लाइन नम्बर’ जारी किया गया है। जिसमें रोजा, नमाज, सदका, जकात सहित तमाम मजहबी समस्याओं का हल बस एक कॉल पर मिलेगा।बारह उलेमाओं की टीम तमाम मजहबी समस्याओं का जवाब शरीयत की रौशनी में देगी।
रमज़ान हेल्पलाइन नम्बर जारी करते हुए तंजीम के मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही व दरगाह के सदर इकरार अहमद ने कहा कि रमज़ान में बहुत से ऐसे मौके आते हैं जब मुसलमान किसी मजहबी समस्या में फंस जाते हैं तो उलेमा के पास जाना पड़ता हैं। जिसमें काफी वक्त व मेहनत लगती हैं। रमज़ान में मुसलमान रोजा रख कर इबादत में मश्गूल रहते हैं इसलिए मुसलमानों का वक्त और मेहनत बचाने के लिए तंजीम ने रमज़ान हेल्प लाइन व्यवस्था शुरू की है। बस एक कॉल पर घर बैठे शरई समस्या का हल उलेमा के जरिए आसानी से आपको मिल सकेगा। अगर कोई स्वयं दरगाह पर आकर कोई मसला पूछना चाहता है तो रमज़ान में प्रतिदिन दोपहर 2.15 से 2:45 बजे तक दरगाह की मस्जिद में आकर उलेमा से समस्या का हल पूछ सकता है।