समाचार

प्रो. सुमित्रा सिंह बनी शिक्षा शास्त्र विभाग की अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष

गोरखपुर, 18 जून। प्रोफ़ेसर सुमित्रा सिंह ने आज गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया।

प्रोफेसर सुमित्रा सिंह ने संपूर्ण शिक्षा दीक्षा गोरखपुर विश्वविद्यालय से ही प्राप्त किया और अपना शोध कार्य प्रोफेसर आर के दुबे के निर्देशन में वर्ष 1986 में पूर्ण किया। फरवरी 1988 से  शिक्षक के रूप में उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य आरंभ किया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय के सहायक नियंता, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ( आजीवन सदस्य क्रीड़ा परिषद का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी प्राप्त कर चुकी हैं) , महिला छात्रावासों की वार्डन के रूप में महत्वपूर्ण कार्य किया। वर्तमान में वह अलकनंदा गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन के रूप में अपनी सेवा दे रही हैं।  प्रोफेसर सुमित्रा सिंह के कार्यभार ग्रहण करने पर पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलजा सिंह, प्रोफेसर एन पी भोक्ता , प्रोफेसर शोभा गौड़, प्रोफेसर सुनीता दुबे, प्रोफेसर उदय सिंह सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी।

Related posts