मुख्यमंत्री ने बीआरडी मेडिकल कालेज में 79 बेड के नये वार्ड, 6 माड्यूलर ओ0टी0 सहित 3735.04 लाख की 6 परियोजनाओं का लोकार्पण किया
गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मेडिकल कालेज में 7459.11 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया. उन्होंने 3735.04 लाख की 6 परियोजनाओं का लोकार्पण एंव 3724.07 लाख की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बस्ती, फैजाबाद, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर और बहराइच में 5 नये मेडिकल कालेज बनाये जा रहे है तथा देवरिया, सिद्धार्थनगर, मिर्जापुर, फतेहपुर, एटा एंव हरदोई सहित 8 नये मेडिकल कालेज बनाने की योजना है.
मुख्यमंत्री 79 बेड के नये वार्ड, 6 माड्यूलर ओ0टी0, वार्ड 11 (आई वार्ड) के उच्चीकरण कार्य, गैस्ट्रोएन्ट्रोलाजी विभाग के जीर्णोद्धार का कार्य, कार्डियोलाजी विभाग में 6 प्राइवेट वार्ड के जीर्णोद्धार का कार्य व 500 कि0वाट सोलर प्लान्ट की स्थापना के कार्यों का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने लेबर काम्पलेक्स भवन का निर्माण, इलेक्ट्रिक सुरक्षा का कार्य, फायर हाइड्रेन्ट सिस्टम एंव फायर एलार्म सिस्टम का स्थापना कार्य, वार्ड नम्बर 1, 2, 4 ,8 तथा वार्ड नम्बर 1 से 10 तक के बाह्य दीवारों तथा ट्रामा सेन्टर के जीर्णोद्धार कार्य तथा 125 बेडयुक्त रैन बसेरा के निर्माण के कार्यों का शिलान्यास किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बी.आर.डी. मेडिकल कालेज पूर्वी उ0प्र0 में स्वास्थ सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दृष्टि से लाइफलाइन के रूप में कार्य करता है। बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी संबंधित को लगातार कार्य करना होगा। प्रदेश सरकार का यही प्रयास है कि सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा कि एक समय बीआरडी मेडिकल कालेज की मान्यता पर संकट था परन्तु आज बीआरडी मेडिकल कालेज पूर्वी उ0प्र0 में बेहतर स्वास्थ सुविधाएं प्रदान कर रहा है। हम सभी का प्रयास है कि अगले सत्र में एम.बी.बी.एस की सीटों में बढ़ोतरी हो और यहां के छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधा भी मिल सके।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 150 एडवान्स लाइफ सपोर्ट (ए.एस.एल.) एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया है तथा प्रदेश सरकार द्वारा 108 सर्विस की 750 एम्बुलेंस और क्रय किये जा रहे है जिससे उनके रिस्पान्स टाइम में और कमी लाई जा सके और मरीजों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ सुविधाएं मिल सके.
उन्होंने कहा कि जेई/एईएस की बीमारी में उपचार से ज्यादा बचाव की भूमिका होती है. सभी चिकित्सक गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें तो जेई/एईएस पर नियंत्रण पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बीआरडी मेडिकल कालेज को एम्स की प्रतिस्पर्धा में कार्य करना होगा. इसलिए बेहतर स्वास्थ सुविधाएं एंव बेहतर व्यवहार के आधार पर ही एम्स से प्रतिस्पर्धा की जा सकती है. उन्होंने कहा कि वर्षों के बाद बीआरडी मेडिकल कालेज में बुनियादी सुविधाओं के कार्य हो रहे है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी एक माह के अन्दर ही मेडिकल कालेज में सी.आर.सी. (कामन रिहैवलिटेशन सेन्टर) तथा आर.वी.सी. (रीजनल वैरालोजी सेन्टर) का भी शिलान्यास किया जायेगा.
इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा एंव चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज को ई-हास्पिटल बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री नव निर्मित 79 बेड वार्ड का निरीक्षण कर वहां के कार्यों को देखा। इस अवसर पर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, सांसद कमलेश पासवान, प्रमुख सचिव चिकित्सा रजनीश दूबे सहित विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल, फतेह बहादुर सिंह, संत प्रसाद, संगीता यादव, विपिन सिंह, महेन्द्रपाल सिंह, विमलेश पासवान, महापौर सीताराम जायसवाल, मण्डलायुक्त अनिल कुमार, जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि गण एंव मेडिकल प्राचार्य गणेश कुमार आदि उपस्थित रहे.