आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा होगा, विजिलेंस ने शासन से अनुमति मांगी
2012 में सिद्धार्थनगर के सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने डीजी विजिलेंस से की थी शिकायत
गोरखपुर,28 जुलाई; सेडिका कालेज गोरखपुर के प्राचार्य डा जे के लाल के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज होगा. विजिलेंस विभाग ने इसके लिए शासन से अनुमति मांगी है.
सिद्धार्थनगर के बांसी तहसील के गौरा निवासी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने वर्ष 2012 में डीजी विजिलेंस को पत्र लिखकर प्राचार्य पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत की थी। पत्र में डा जे के लाल पर प्राचार्य पद का दुरुपयोग करते हुए अकूत संपत्ति अर्जित करने, पत्नी और परिजनों के नाम से मकान, जमीन खरीदने का आरोप लगाया गया था. 2014 में शिकायत की जांच गोरखपुर विजिलेंस को मिली. चार साल की जांच में शिकायती प्रार्थना पत्र में लगाये गये आरोप अभियोग लायक पाये गये. विवेचक की रिपोर्ट पर गोरखपुर के विजिलेंस एसपी कुश सौरभ ने शासन को पत्र लिखकर मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति मांगी है. शासन के अनुमति के बाद मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही होगी.