गोरखपुर : ईद-उल-अजहा पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने कोलकाता-गोरखपुर के मध्य 03131/03132 कोलकाता-गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी 01 फेरा में चलाने का निर्णय लिया है।
03131 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी कोलकाता से 19 अगस्त दिन रविवार को 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बर्द्धवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यिूल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर स्टेषनों पर रूकते हुए छपरा से 14.00 बजे, सीवान से 15.10 बजे, भटनी से 16.10 बजे छूटकर गोरखपुर 17.30 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 03132 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी 20 अगस्त दिन सोमवार को गोरखपुर से 19.05 बजे प्रस्थान कर भटनी से 20.15 बजे, सीवान से 21.15 बजे, छपरा से 22.50 बजे छूटकर सोनपुर दूसरे दिन हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, क्यिूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धवान स्टेषनों पर रूकते हुए कोलकाता 13.15 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में साधारण सेकेंड क्लास के 06, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित सेकेंड क्लास का 01 तथा 02 जी.एस.एल.आर./डी. कोचों सहित कुल 19 कोच लगेगे।