जनपद

किताब ‘ जाने कायनात ’ का विमोचन

गोरखपुर। बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर के इमाम व खतीब मौलाना अली अहमद द्वारा लिखित किताब ‘ जाने कायनात ’  का विमोचन रविवार को रहमतनगर मस्जिद के सामने आयोजित जलसे में शायर जालिब नोमानी, काजी अब्दुर्रहमान, जलाल समानी, अनवर ज्य़ा व डा. साजिद अली अंसारी के हाथों किया गया।

वक्ताओं ने किताब को सराहा और कहा कि ‘ जाने कायनात ’  किताब में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम व औलिया-ए-किराम की शान में बहुत उम्दा कलाम कहे गये हैं। इस किताब को पढ़ने से मोहब्बत-ए-रसूल व इश्क-ए-औलिया में इजाफा होगा। लेखक ने इस किताब में अपने इल्मी व अदबी तजुर्बों का बाखूबी इस्तेमाल किया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना हसमुल्लाह व संचालन रईस अनवर ने किया। इस मौके पर अली गजनफर शाह, तौसीफ अहमद, मौलाना अब्दुल्लाह बरकाती, मौलाना फैजुल्लाह कादरी, उबैदुल्लाह खान, हाजी खुर्शीद अहमद, अली मजहर शाह, अली नुसरत शाह, आसिफ, तौकीर अहमद, कारी रईसुल कादरी, मौलाना अब्दुर्रब, हाफिज नजरे आलम कादरी, पार्षद शहाब अंसारी, कलीम अहमद अशरफी, आमिर समानी, साजिद अली, रियासत अली, शब्बीर अहमद, मुफ्ती अख्तर हुसैन, नासिर अली, नियाज अहमद, सैयद रफीक हसन, जुबैर अहमद खान आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts