डाॅ नासिरा शर्मा होंगी मुख्य अतिथि, जाने माने अदीब शामिल होंगे
लखनऊ। उर्दू शायर तशना आलमी की याद में ‘अदब में बाईं पसली खवातीन के मसाएल और नजरिया: एक गुफ्तगू ’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन स्थानीय कैफी आजमी एकेडमी, निशातगंज में जन संस्कृति मंच ने 17 सितम्बर को शाम 4 बजे से किया है। इसकी मुख्य अतिथि मशहूर कथाकार डाॅ नासिरा शर्मा हैं। इस विषय पर वे कई किताबें लिख चुकी हैं।
यह जानकारी जसम लखनऊ के संयोजक श्याम अंकुरम ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि डाॅ शारिब रूदौलवी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता करेंगी डाॅ सबीहा अनवर। डाॅ साबिरा हबीब, डाॅ एहतेशाम खान और तबस्सुम किदवई सेमिनार के वक्ता हैं। कार्यक्रम का संचालन नाइश हसन करेंगी।
यह कार्यक्रम उर्दू के मशहूर शायर तशना आलमी की पहली बरसी पर किया जा रहा है। उनका निधन पिछले साल 18 सितम्बर को हुआ था। तशना अपनी जिंदादिली और जनपक्षधरता के लिए जाने जाते हैं। उनके जीवन काल में कवि भगवान स्वरूप कटियार ने ‘अतश’ नाम से एक वृतचित्र का निर्माण किया था। इस मौके पर उनके जीचन और शायरी पर भी लोग विचार रखेंगे और उनकी शायरी भी सुनाई जायेगी।