समाचार

घर में लगी आग में जलकर माँ और दो बच्चों की मौत

गोरखपुर. गोरखपुर जिले के नौसढ़ क्षेत्र के बरियारपुर टोला में 18 सितम्बर की दोपहर एक घर में कथित रूप से शॉर्ट सर्किट से आग लगने से एक महिला और उसके दो बच्चों की जलकर मौत हो गई. महिला की माँ ने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है.

नौसढ के बरियारपुर टोला निवासी छेदी निषाद की 25 वर्षीय पत्नी सुशीला डेढ़ साल की बेटी और और डेढ़ माह के बेटे को गोद में लेकर टीवी देख रही थी. टीवी में खराबी आने पर उसने उसे ठोक कर ठीक करने की कोशिश की. तभी उस में करंट आ गया और फिर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस घटना में सुशीला और उसके दोनों बच्चों की जलकर मौत हो गई. उसके दो और बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे जिससे वे आग की चपेट में नहीं आये और उनकी जान बच गई.  सुशीला का पति छेदी उस समय घर के बाहर था.

घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी

बेटी की मौत की खबर पाकर आई सुशीला की माँ नर्मदा देवी ने शार्ट सर्किट से एजी लगने की घटना पर संदेह जताया और कह कि यह हत्या की घटना है. उसने दामाद छेदी पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया और कहा कि वह सुशीला के चरित्र पर संदेह करता था. इसको लेकर वह अक्सर सुशीला को पीटता था.

Related posts