समाचार

डॉ कफील के खिलाफ बहराइच में पुलिस ने सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया

गोरखपुर। आक्सीजन कांड में निलम्बित बीआरडी मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग के प्रवक्ता डा. कफील खान के खिलाफ बहराइच पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है। यह केस बहराइच जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएमएस की तहरीर पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप में दर्ज किया गया है।

गोरखपुर की कैंट पुलिस ने डाॅ. कफील और उनके बड़े भाई अदील अहमद खान को 23 सितम्बर को तीन महीने पहले दर्ज धोखधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके पहले डा. कफील खान को बहराइच पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल से उस समय गिरफ्तार कर लिया था जब वह जिला अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले की जानकारी कर रहे थे। उन्हें शांति भंग में गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन उन्हें रिहा कर दिया गया लेकिन फिर गोरखपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Related posts