कुशीनगर। सेवरही चीनी मिल द्वारा 70 करोड़ का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान किये जाने की मांग को कांग्रेस पार्टी और किसानों का आंदोलन आज छठवें दिन भी जारी है।
आंदोलन के पांचवे दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर गन्ना मूल्य भुगतान की मांग की ।
किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार अपने दम्भकारी सत्ता के तले हर रोज़ किसानों-मजदूरों के हक-हकूक को रौंद रही हैं. एक तरफ़ जहां प्रधानमंत्री जी खुद को गरीबों-किसानों का रहनुमा घोषित करते हैं लेकिन दूसरी तरफ़ वो तमाम कार्य देश के पूंजीपतियों के लिए करते हैं. जहां एक तरफ़ पूंजीपतियों के लाखों-करोड़ रुपए माफ़ कर दिए जाते हैं और दूसरी तरफ़ सरकारी मशीनरी लगाकर किसानों को क़र्ज़ के नाम पर आत्महत्या के लिए मज़बूर कर दिया जाता हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्णतः किसान विरोधी सरकार हैं लेकिन हमने भी तय कर लिया है कि जब तक किसानों का पाई-पाई भुगतान नहीं हो जाता तब तक हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। हमारा संघर्ष ज़ारी रहेगा।
आंदोलन के तीसरे दिन एसडीएम प्रमोद कुमार,क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी व चीनी मिल के कार्यकारी निदेशक शेर सिंह राणा से किसानों की बातचीत हुई। बातचीत में चीनी मिल के कार्यकारी निदेशक शेर सिंह गन्ना मूल्य के भुगतान के बारे में ठोस आश्वासन नहीं दे सके जिसके कारण वार्ता विफल हो गई।
पर पहुंचे।लेकिन गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर कार्यकारी निदेशक का जबाब ढुलमुल व गैरजिम्मेदाराना रहा जिस कारण वार्ता विफ़ल रही।
आंदोलन में कांग्रेस पार्टी के विधानसभा प्रभारी अनिल पटेल, डॉ0 जे बी सिंह, संजय कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष सेवरही व्यास कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष दुदही मंसूर आलम, सभासद शैलेंद्र मद्धेशिया,ग्राम प्रधान रमेश पाल,अशोक कुशवाहा, पूर्व प्रधान शिवनाथ यादव, फतेह आलम, बनारसी यादव,वकील शाह,मो.अली, डॉ शमसुलहक अंसारी,अजय गुप्ता,इदरीश अंसारी,काली यादव, बिजुल पासवान, सोनू कुशवाहा,राजकुमार गुप्ता, रमेश गुप्ता, शर्मा यादव,शिवनाथ कुशवाहा,संजय कुमार अंशु,श्रीनिवास कुशवाहा, रामजी मद्देशिया, वकील गुप्ता, धनंजय पटेल,शिवजी जायसवाल, पंकज कुमार,प्रभुनाथ सिंह,इलियास अंसारी, रुपेश कुशवाहा, रामविलास यादव, विकास कुशवाहा, लालजी खरवार,वकील गुप्ता, शिवपुजन निषाद, शिव मंगल बैठा, विद्यालाल साहनी, रामाकांत गुप्ता, राकेश यादव, आजाद अंसारी, बृजकिशोर साहनी, देवता यादव, धीरज मिश्र, पूर्व प्रधान बालेश्वर बैठा,नंदू निषाद,कृष्णा सिंह, कन्हैया यादव आदि शामिल हैं।