समाचार

एएनएम संविदा संघ ने भाजपा विधायकों को ज्ञापन देकर नियमित करने की मांग की

गोरखपुर. एएनएम संविदा संघ की अगुवाई में दर्जनों संविदा एएनएम ने 21 अक्टूबर को गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, सहजनवा के विधायक शीतल पांडेय को  मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर समान कार्य के लिए समान वेतन, रिक्त पदों पर समायोजित करने और नियमित एएनएम की भांति बीमा व अन्य सभी सुविधाएं देने की मांग की।

मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है एएनएम टीकाकरण, जागरूकता, अभियान, स्वच्छता अभियान, परिवार नियोजन, सर्वे, संक्रामक रोग नियंत्रण, कुष्ठ रोग नियंत्रण, टीबी जागरूकता, पल्स पोलियो अभियान, मिशन इन्द्रधनुष, इंसेफेलाइटिस रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान आदि में अपना योगदान दे रही हैं लेकिन उनसे जितना काम लिया जा रहा है उसके अनुसार वेतन व अन्य सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं।

मांग पत्र में कहा गया है कि समान कार्य करने वाली संविदा एएनएम को बहुत कम मानदेया मिलता है। किसी को नौ हजार तो किसी को दस हजार या 12 हजार मानदेय दिया जा रहा है जबकि समान शैक्षणिक योग्यता व समान कार्य करने वाली नियमित एएनम का वेतन 25 हजार से 80 हजार तक है। समान पद, समान योग्यता व समान कार्य को देखते हुए संविदा एनएनएम को नियमित एएनएम के बराबर वेतन व अन्य सुविधाएं दी जाएं।

मांग पत्र में रिक्त पदों पर संविदा एएनएम को समायोजित करने की मांग करते हुए कहा गया है कि वर्ष 2013 में रिक्त पदों पर संविदा एएनएम की ही नियुक्ति की गई थी। यह नियुक्ति हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार की गई। उसी तरह संविदा एएनएम को नियमित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम बीएचडल्यू पर नियुक्ति की जाए। नियुक्ति में उम्र सीमा की छूट दी जाए और वरिष्ठता अनुसार बैच वाइज नियुक्ति की जाए.

ज्ञापन में कहा गया है कि संविदा एएनएम उच्च जोखिम कार्यों को अंजाम देती है लेकिन उनका मानदेय बहुत कम है। किसी प्रकार कोई दुर्घटना होने पर उनके आगे-पीछे मदद करने वाला कोई नहीं होता है। अतः संविदा एएनएम को 20 लाख रूपए का बीमा कराया जाय। सभी संविदा एएनएम को नियमित एएनएम की भांति सभी सुविधाएं दी जाएं और उनके साथ कोई भेदभाव न किया जाए।

ज्ञापन देने वाली संविदा एएनएम में प्रेमलता पांडेय, किरन पांडेय, पूनम साहनी, विन्द्रावती, रंजना राय, सुशीला शर्मा, अरमीन अहमद, मधुबाला, मधुश्री, मीना पांडेय, शशि चौरसिया, प्रियंका पटेल, पूनम निषाद, पुष्पा, कनकलता सिंह, प्रीती यादव, सुनीता यादव, उषा यादव, सीमा राय, गीता यादव, प्रमिला राय, बबिता राय, सलीमुन निशां, प्रियंका राय, माधुरी तिवारी, उर्मिला देवी, सुधा गुप्ता, श्वेता गौड़, शिवांगी गौड़, मीरा सिंह, रेनू सिंह, शालू यादव, बृन्दा सिंह, विभा मिश्रा, शीला गौतम, सीमा राय, सुमित्रा देवी, सविता दुबे, सविता साहनी, पुष्पा गुप्ता, हेमलता मिश्रा, विभा मिश्रा, अर्चना सिंह आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

Related posts