गोरखपुर। गोरखपुर के सांसद प्रवीण निषाद और वरिष्ठ सपा नेता कीर्ति निधि पांडेय की अगुवाई में निषाद पार्टी व सपाइयों ने गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले के विरोध में शास्त्री चौक पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। पुतला फूंकने को लेकर सांसद समर्थकों की पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस उन्हें पुतला फूंकने से रोकना चाहती थी लेकिन सपाइयों ने पुतला फूंक दिया।
इस मौके पर सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौन हैं। गरीबी और बेरोजगारी के कारण उत्तर प्रदेश के लोग मजबूरी में गुजरात, महाराष्ट और दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं और वहां उन्हें मारा-पीटा व अपमानित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। यूपी सरकार लोगों को अपने प्रदेश में रोजगार भी नहीं दे पा रही है और दूसरे राज्यों में उनकी सुरक्षा भी नहीं कर पा रही है। उत्तर भारतीयों पर हमले का जवाब यहां की जनता लोकसभा चुनाव में भाजपा को जरूर देगी।