गोरखपुर। फैजाबाद-बस्ती फोर लेन पर सोमवार की रात दो बजे एक सड़क दुर्घटना में इलाहाबाद में परीक्षा देकर लौट रहे पांच युवाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई। छावनी क्षेत्र में भदोई गांव के पास यह घटना तब हुई जब ये लोग बस के स्टार्ट न होेने पर उसे धक्का दे रहे थे, तभी एक तेज रफ़्तार ट्राले ने उन्हें कुचल दिया।
मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद से गोरखपुर जा रही प्रयाग डिपो के बस में 17 यात्री सवार थे। रास्ते में चालक को झपकी आने लगी तो उसने भदोई गांव के पास एक ढाबे पर बस रोक दिया और चाय पीने लगा। चाय पीने के बाद जब चालक ने बस स्टार्ट की तो बस स्टार्ट नहीं हुई। इस पर उसने यात्रियों से बस को धक्का देने को कहा।
कंडक्टर सहित आठ-नौ यात्री बस को धक्का देकर स्टार्ट करने की कोशिश करने लगे। उसी वक्त पीछे से आ रही ट्राले ने उन्हें कुचल दिया। इस घटना में बस कंडक्टर, इलाहाबाद के एक क्लर्क और पांच युवाओं की मौत हो गई। ये युवा इलाहाबाद में परीक्षा देकर लौट रहे थे। ये सभी बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले थे।