गोरखपुर. शनिवार को गोरखपुर उद्योग व्यापार मण्डल (सम्बद्ध उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल श्याम बिहारी मिश्र ग्रुप) की एक आपात बैठक अमृतसर रेल हादसे में मारे गये लोगो के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रातीय मंत्री उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल सत्यप्रकाष सिंह मुन्ना जी की अध्यक्ष्ता में कैम्प कार्यालय में हुई।
बैठक में सत्यप्रकाश सिंह ‘ मुन्ना’ ने कहा कि रेलवे व स्थानीय प्रशासन की यह बहुत बडी कमी है जिसके कारण इस तरह की दुर्घटना घटी. समय रहते अधिकारियों को आने वाले समय में इस तरह की दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो पर विचार कर सुरक्षा एवं संरक्षा को दृष्टिगत करते हुए आधुनिक संचार प्रणाली से दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास करना होगा.
बैठक में सभी व्यापारियों, पदाधिकारियों, कार्यकाकरिणी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रख कर दुर्घटना में मृत्यु सभी लोगो के की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. बैठक में उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल के प्रांतीय संगठन मंत्री बैजनाथ जायसवाल, गोरखपुर उद्योग व्यापार मण्डल के संगठन मंत्री व उ0प्र0 सिंधी अकादमी के सदस्य श्री नरेश बजाज ,जिला महामंत्री महेश उमर, उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह अनिल,कोषाध्यक्ष परमेश्वर , राजकुमार सिंह ,रामवृक्ष , आदित्य नारायन झा, चन्द्रशेखर सिंह, मंत्री राम विनय सिंह, मीडिया प्रभारी व युवा अध्यक्ष मनीष सक्सेना, आतीष सिंह, मनीष जायसवाल, राजन जायसवाल, सचिन जायसवाल,विनय सिंह, महावीर गुप्ता, अतुल मित्तल, युवराज सक्सेना, राहुल जायसवाल, प्रमोद पाण्डेय, राजेष कुमार, अभिषेक गुप्ता, ईमरान खाॅ, पुनित पाण्डेय, राजेष वर्मा, संतोष सिंह, मनोज श्रीवास्तव,आदि व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित थे।