लखनऊ. नियमित पदों पर समायोजित करने, समान कार्य के लिए समान वेतन और नियमित एएनएम की भांति बीमा व अन्य सभी सुविधाएं देने की मांग की मांग को लेकर आंदोलन कर रहीं संविदा एएनएम सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और अफसरों को ज्ञापन देने का अभियान चला रही हैं. उनके अभियान का असर ये हुआ है कि आधा दर्जन विधायकों ने मुख्यमंत्री को उनकी मांगों के समर्थन में पत्र लिखा है.
इस अभियान के तहत लखनऊ की ए. एन. एम. संविदा संघ की संयोजिका पूनम ने अपने सहयोगी ए. एन. एम. संविदा के साथ शुक्रवार को महानिदेशक परिवार कल्याण के आफिस जाकर संयुक्त महानिदेशक, परिवार कल्याण को ज्ञापन दिया. ज्ञापन देने के समय संविदा एएनएम संघ की पूनम, नीतू, तिवारी, चंदा गुप्ता, दीपिका, जय लक्ष्मी, मंजू सिह, सुशीला, अलका रानी, दिवयलता, आशा सिह, सुषमा आदि उपस्थित थीं.
उधर संतकबीर नगर के विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे से मिलकर संविदा एएनएम सीमा शर्मा पूनम, जया वर्मा, सोनम सिंह, अंजू , शबनम , अनीता, रिंकू , ललिता, नमिता, रचना, रीता राय, शालिनी पांडेय, लक्ष्मी, डबली, नीलम, मीना, मधुबाला, काजल, संयाेगिता, सुशीला ने ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में कहा गया है एएनएम टीकाकरण, जागरूकता, अभियान, स्वच्छता अभियान, परिवार नियोजन, सर्वे, संक्रामक रोग नियंत्रण, कुष्ठ रोग नियंत्रण, टीबी जागरूकता, पल्स पोलियो अभियान, मिशन इन्द्रधनुष, इंसेफेलाइटिस रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान आदि में अपना योगदान दे रही हैं लेकिन उनसे जितना काम लिया जा रहा है उसके अनुसार वेतन व अन्य सुविधाएं नहीं दी जा रही है.