गोरखपुर. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का प्राणी विज्ञान विभाग 16 नवम्बर से 18 नवम्बर तक ‘ एडवांसेज इन बायोलॉजिकल एण्ड एनवायरमेंटल रिसर्च इन ह्यूमन वेलफेयर ’ विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है.
यह जानकारी प्राणी विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं आयोजन सचिव प्रो अजय सिंह ने एक विज्ञप्ति में दी. उन्होंने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की मुख्य अतिथि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता होंगी. विशिष्ट अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के पूर्व कुलपति प्रोफेसर के सी पांडेय होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कृष्ण सिंह होंगे. इस संगोष्ठी में देश-विदेश से 39 विशेषज्ञों को विशेष व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है.