गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गैलेण्ट इस्पात लि0 के 510 करोड़ की निवेश से स्टील प्लान्ट के विस्तारीकरण का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री भ्रमण कर वहां के कार्यों को देखा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास का माहौल तैयार यह सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विकास एंव सुशासन का कोई विकल्प नही होता है इसलिए प्रदेश सरकार लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि अवस्थापना सुविधाओं का समुचित विकास करना सरकार की प्राथमिकता है और औद्योगिक विकास को बढ़ाने हेतु सुरक्षा का वातावरण बने, सरकार इस दिशा में सतत प्रयत्नशील है और यह सरकार की प्रमुखताओं में से है। औद्योगिक निवेश को बढ़ाने के लिए बेहतर वातावरण बनाने की दिशा में निरन्तर प्रयास हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे बनाई जा रही है. इससे गोरखपुर से जुड़ने वाले लिंक वे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारा बनाया जायेगा जिससे अधिक औद्योगिक निवेश हो सके और बेरोजगार नवजवानों को रोजगार मिलेगा। उन्होेंने गोरखपुर के दक्षिणान्चल में 1200 करोड़ की लागत से बायोफ्यूल प्लान्ट लगाया जायेगा इससे किसानों को अपने फसल के अवशेष जलाने नही पड़ेंगे बल्कि उनकी आय दोगुनी होगी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निवेश का माहौल बनाने से प्रदेश में अधिक से अधिक लोग अपना निवेश कर रहे है, इन्वेस्टर समिट में 1045 एम.ए.यू. हुए थे और कई उद्योग प्रदेश में स्थापित हो रहे है। आगामी दिसम्बर माह में दूसरा इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा जिसमें अधिक से अधिक निवेश होगा। उन्होंने कहा कि उद्योग संचालित होने से लोगों को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 2020 तक फर्टिलाइजर संचालित हो जायेगा जिससे इस क्षेत्र के किसानों को खाद और रोजगार मिलेगा। वर्ष 2019 में एम्स का ओपीडी आरम्भ हो जायेगा तथा 2022 में एम्स पूर्ण रूप से तैयार हो जायेगा जिससे पूर्वी उ0प्र0 के लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी।
गैलेण्ट इस्पात के सी.पी. अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए गैलेण्ट इस्पात के बारे में जानकारी दी। राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष अंजू चैधरी, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास राजेश सिंह, जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन सहित उद्यमी एंव अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।