गोरखपुर. प्राथमिक विद्यालय बरईपार क्षेत्र पाली में बीटीसी प्रशिक्षुओं ने अपना 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न होने पर बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़कर एक विदाई समारोह का आयोजन किया जिसमें स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया.
बीटीसी का प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं को विद्यालयों में भेजा जाता है और वहां 30 कार्य दिवसों में प्रशिक्षण प्राप्त कर पुनः अपने विद्यालय में चले जाते हैं । इसी प्रक्रिया को निभाते हुए प्रशिक्षु बीटीसी के 6 प्रशिक्षुओं ने प्राथमिक विद्यालय बरईपार में बच्चों को पढ़ाते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया.
अंतिम 29 वें दिवस शनिवार को बच्चों के साथ मिलकर एक उत्सव जैसा माहौल तैयार कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें सभी अध्यापक गण व छात्र मौजूद रहे । इस दौरान अपने उद्बोधन में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका मीरा नायक ने कार्यक्रम को सराहते हुए आए हुए सभी बीटीसी प्रशिक्षुओं को अपनी शुभकामनाएं दी ।