गोरखपुर. सोमवार की सुबह 7 बजे गगहा – भलुआन के बीच स्थित सिलनी पुलिया के पास रोडवेज बस की एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई जिसमें बस में सवार दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर के वनस्पति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर 55 वर्षीय यशवन्त सिहं यादव की मौत हो गई. इस घटना में 10 लोग घायल हो गए जिसमें गम्भीर रूप से घायल 8 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
रोडवेज बस गोरखपुर से इलाहाबाद जा रही थी जबकि ट्रक बडहलगंज की तरफ से गोरखपुर जा रहा था. गगहा – भलुआन के बीच स्थित सिलनी पुलिया के पास दोनों की आमने -सामने से टक्कर हो गई. टक्कर होते ही चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर अगल बगल लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला तथा इसकी सूचना 108 नं एम्बुलेंस और 100 नं पर दी. मौके पर पहुंची एम्बुलेंस व गगहा पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा पहुँचाया.
घायलों के नाम मोनू शर्मा (बस चालक, प्रतापगढ़ ) , रामाश्रय (आजमगढ़) , धर्मैन्द्र मिश्रा और इनका चार वर्षीय पुत्र आर्यन (मऊ) , अंगद सिहं (बांसगगहा) , त्रिपुरेश (गोरखपुर शहर) , सुमन (गोला) , रामप्रवेश व ग्रीस (लाटघाट, आजमगढ़) व विश्वम्भर (कोठा, गगहा) हैं. इन्हें सीएचसी गगहा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया .