समाचार

उर्दू विभाग के 5 छात्र-छात्राओं को जेआरएफ और नेट परीक्षा में मिली सफलता

गोरखपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा दिसंबर में आयोजित नेट परीक्षा में गोरखपुर विश्वविद्यालय उर्दू विभाग के पांच छात्र/छात्रओं ने कामयाबी हासिल की है। इनमें खदीजा खातून, इरशाद अहमद, एवं मो. करीम ने जेआरएफ उत्तीर्ण किया है, जबकि संजय कुमार व सायमा खातून ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।

संजय कुमार इरशाद अहमद मो. करीमखदीजा खातून

विभाग के छात्र/छात्राओं की उपलब्धि पर विभाग में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें प्रो. नबी अहमद, डा. मो. रजिउर्रहमान, डा. महबूब हसन, डा. साजिद हुसैन अंसारी, डा. सय्यदा खातून आदि मौजूद रहे।

Related posts