समाचार

किसान जब जिला मुख्यालय कूच करने लगे तब एडीएम और एएसपी बातचीत करने पहुंचे

कुशीनगर. लक्ष्मीगंज की बन्द चीनी मिल को चलवाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन ने आज एक महीने पूरा कर लिया. इस दौरान सरकार और प्रशासन द्वारा बातचीत की कोई पहल नहीं किये जाने से नारज किसान आज जिला मुख्यालय कूच करने लगे. इससे प्रशासन के हाथ-पाँव फूल गये और  अपर जिलाधिकारी व एएसपी बातचीत करने पहुँच गए. दोनों अधिकारोयों ने चीनी मिल को शुरू करवाने के संबंध में 20 दिन का समय माँगा. किसानों ने उन्हें 20 दिन का समय देते हुए जिला मुख्यालय कूच स्थगित कर दिया लेकिन धरना जारी रखने की बात कही.

आन्दोलन के 30 वें दिन भारतीय किसान यूनियन (भानु) की जिला इकाई के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने आज किसान महापंचायत का आयोजन किया था। किसान महापंचायत में लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल चलवाने का वादा पूरा न करने पर सरकार के खिलाफ किसानों में काफी आक्रोश दिखा. किसानों ने घोषणा की कि यदि लक्ष्मीगंज चीनी मील को चलवाने के लिए सरकार आज दो बजे तक घोषणा नही करती है तो तीन बजे किसान जिला मुख्यालय कूच करेंगे और वहां के जेल भरो और “डेरा डालो, घेरा डालो” आन्दोलन शुरू कर देंगे.

किसानों के जिला मुख्यालय कूच की सूचना मिलते ही साढ़े तीन बजे अपर जिला अधिकारी और एएसपी, थानाध्यक्ष रामकोला और कप्तानगंज धरना स्थल लक्ष्मीगंज चीनी मिल गेट पर पहुंचे और बातचीत शुरू की. अफसरों ने यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह से कहा की हमे बीस दिन का समय दे दीजिये और हमारी पूरी कोशिश रहेगी की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने के लिए सरकार घोषणा कर दे. इस बात पर यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने किसानों से पूछ कर उन्हें इस शर्त पर ज्ञापन सौंपा की यदि बीस दिन में सरकार चीनी मिल चलवाने के लिए घोषणा नही करती है तो यूनियन द्वारा पुनः विशाल अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

इस मौके पर समाजसेवी शाहिद, जय सिंह सैथवार, मैनुद्दीन अंसारी, कृष्ण मोहन चौधरी, बबलू खान,हरि जी, जिला महासचिव मुनि प्रमोद कुमार वर्मा, राघवेंद्र चौबे, रामरक्षा प्रसाद, माहेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष गोरखपुर, इन्द्रावती देवी, जिला सचिव चेतई प्रसाद, रामपति सेन, कुसुम देवी, रामजीत जैसवाल, राधे प्रसाद, भोला प्रसाद गुप्ता, रामनरायन यादव, रमई गोड़, प्रभु भारती, मकबूल अंसारी, चम्पा देवी, चांद बली गोड़, सुरेश भारती, लालती देवी, हरी जैसवाल आदि उपस्थित थे.

Related posts