मुस्लिम घोसी एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन
गोरखपुर। जिला मुस्लिम घोसी एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन बहरामपुर ईदगाह में शनिवार को हुआ। सम्मेलन में तय हुआ कि विवाह में बैंड बाजा, डीजे, आतिशबाजी व फिजूल खर्ची पर रोक लगायी जाए। दहेज रहित विवाह हेतु समाज को जागरूक किया जाए। समाज के लोग बच्चों को दीनी व दुनियावी तालीम के साथ खेलकूद में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें।
मुख्य अतिथि फिरासत हुसैन गामा ने कहा कि घोसी समाज द्वारा सामाजिक कुरूतियों को समाप्त करने का जो साहसिक निर्णय लिया है, वह तारीफ के काबिल है। इमाम चौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने कहा कि समाज के लोग जागरुक हो जाएं, तो समाज में पनप रहे दहेज रूपी दानव को समाप्त कर एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशरफ अली ने कहा कि घोसी समाज की तरक्की के लिए हर संभव जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
संचालन जिला महासचिव बरकत अली ने किया। इस मौके पर भानू चौधरी, आरिफ उर्फ भोला चौधरी, रूस्तम अली घोसी, हाफिज हदीस, मुश्ताक अली, जफ़र चौधरी, अमजद घोसी, अब्दुल जब्बार, आजम घोसी, रियासत अली, डा.साजिद अली, हबीब इंस्पेक्टर, जईदुल्लाह, भोला घोसी, शमशेर अली, ताल्लुक, फारुक अशरफ, जब्बार अली, अब्दुल कुद्दुस, मंसूर आलम, आजाद घोसी, अतहर अली, ग्यासुद्दीन, इस्लाम, बांके, इश्तियाक, जाकिर अली, मुस्तफा, अकबर अली, असगर अली, इंसान अली, नौशाद, शब्बीर अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।