तमकुही (कुशीनगर) . गन्ने मूल्य 450 रु0 प्रति क्विंटल करने, गन्ना मूल्य का तुरंत भुगतान करने और गन्ना पर्ची में हो रही दिक्कतों का निराकरण करने की मांग को क्षेत्र के किसानों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 29 जनवरी को सेवरही चीनी मिल पर धरना-प्रदर्शन व सभा की.
किसानों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस विधायक मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसान विरोधी भाजपा सरकार ने 14 दिन में मूल्य भुगतान का वादा कर किसानों को छलने का काम किया हैं.सेवरही चीनी मिल को पेराई करते हुए तीन महीने हो गए लेकिन गन्ना मुलु का भुगतान सिर्फ चार-पांच दिन का किया गया है.
लगभग 5 घण्टे के धरना-प्रदर्शन के बाद तहसीलदार तमकुही व सेवरही चीनी मिल के ईडी शेर सिंह राणा मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याओं सुनीं. दोनों अधिकारीयों ने कहा कि 18 दिसम्बर तक गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा रहा है. उसके बाद के भुगतान एक हफ़्ते का स्लैब बनाकर किया जायेगा जिससे बकाये भुगतान की राशि को पूर्ण किया ज़ा सकेगा। इस दौरान सुपर 91 गन्ने की समस्या का भी समाधान किया गया.