समाचार

गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा 10 और 11 मार्च को होगी

गोरखपुर. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। अब यह परीक्षा 10 और 11 मार्च को होगी।

विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा (रेट) के समन्वयक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले यह परीक्षा 9 और 10 मार्च को प्रस्तावित थी लेकिन 9 मार्च को विश्वविद्यालय की परीक्षा तथा कुछ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ी संख्या में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थियों के प्रतिवेदन पर विचार करते हुए अब उस तिथि पर परीक्षा न आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि 1 मार्च से अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर सकेंगे। परीक्षाएं 10 और 11 मार्च को तीन-तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को डेढ़ घण्टे यानी 90 मिनट में 70 प्रश्न करने होंगे। इसमे 35 प्रश्न रिसर्च मेथोडोलॉजी के तथा शेष 35 सम्बन्धित विषय के होंगे।

पहले दिन यानी 10 मार्च को इतिहास,राजनीति विज्ञान , वाणिज्य , मंच कला , सांख्यिकी , बायोटेक्नॉलॉजी , दर्शनशास्त्र , शारीरिक शिक्षा, अर्थशास्त्र , गृह विज्ञान ,विधि ,व्यवसाय प्रशासन, इलेक्ट्रॉनिक्स , माइक्रोबायोलॉजी , अंग्रेज़ी, संस्कृत , शिक्षाशास्त्र तथा भूगोल विषयों की परीक्षा होगी।

दूसरे दिन यानी 11 मार्च को प्राणि विज्ञान , भौतिकी, समाजशास्त्र, रक्षा अध्ययन, दृश्यकला , पर्यावरण विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, मनोविज्ञान, कृषि , प्राचीन इतिहास , हिंदी, उर्दू तथा कंप्यूटर साइंस की परीक्षा आयोजित होगी।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन टेस्ट से परिचित कराने के लिए एक मॉक टेस्ट मॉड्यूल उपलब्ध कराया गया है जिस पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अभ्यास कर रहे हैं। यह मॉड्यूल परीक्षा तिथि से पूर्व तक वेबसाइट पर रहेगा जिससे ऑनलाइन टेस्ट पद्धति के अधिकाधिक अभ्यास का अवसर मिल सके।

Related posts