देवरिया.10 मार्च से शुरु होकर एक सप्ताह तक चले पल्स पोलियो अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लक्ष्य से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई है। इस दौरान पांच साल तक के बच्चों को बूथों और घर घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाई गई.
सीएमओ ने टीम को सराहा
सीएमओ डॉ. धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले इस बार 478127 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया था. घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने वाली 985 टीमें लगाई गई थीं. जिन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष 494103 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई. 1752 बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई . ईंट भट्टे से लेकर घुमंतू जातियों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 41 मोबाइल टीम बनाई गई थीं और साथ ही 110 बूथ ट्रांजिट बनाए गए जिनके जरिये जनपद के सभी रेलवे व बस स्टेशनों पर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. इस अभियान में 307 सुपरवाइजर, 15 पर्यवेक्षक व ब्लाक स्तरीय अधिकारी सहित 5 तहसील स्तरीय जोनल अधिकारी भी लगाए गए थे. उन्होंने बताया कि 2020 तक उन सभी बच्चों का टीकाकरण करना है जिन्हे सात तरह की बीमारियों से बचाने वाले टीके न लगें हों. उन्होंने नियमित के टीकाकरण के बारे में बताया. अभियान में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई का पात्र बताया.