दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस ने बेल्थरा स्टेशन से आगे बढ़ते हुए ज्योंही घाघरा नदी पुल को क्रास किया स्लीपर के एक बोगी में चुनावी चर्चा शुरू हो गई। चर्चा में चार लोग जिसमें एक महिला थीं, सक्रिय रूप से शामिल थे। यह चर्चा आडवाणी, जोशी, कलराज के टिकट कटने से लेकर, रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद, पुलवामा हमला, सपा-बसपा गठबंधन, मोदी लहर तक चली। सुनिए इस रोचक चर्चा को ।
