संतकबीर नगर। भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच टकराव को टालने और स्थिति को संभालने में भाजपा का प्रदेश नेतृत्व सक्रिय हो गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने दोनों को लखनऊ बुलाकर बात की है। उम्मीद की जा रही है कि दोनों के खिलाफ पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।
उधर जिला योजना की बैठक में सांसद और विधायक के बीच मारपीट के बाद विधायक राकेश सिंह कलेक्ट्रेट में पूरी रात धरने पर बैठे रहे। वह करीब 14 घंटे तक धरने पर बैठे रहे। सात मार्च की सुबह 10 बजे जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे बात की तब उन्होंने धरना खत्म किया। इसके बाद वह अपने गांव गए और फिर लखनऊ चले गए। गांव पहुचने पर बड़ी संख्या में समर्थक इकठ्ठा हो गए। विधायक समर्थकों ने भाजपा सांसद के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका।
जिला योजना की बैठक में सांसद और विधायक के बीच जूता चलने की घटना के बाद कलेक्ट्रेट में हुई तोड़फोड़ की घटना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।