स्वास्थ्य

तीन महीने में यूपी में इंसेफेलाइटिस के 233 केस, एक की मौत

गोरखपुर. इस वर्ष के शुरूआती तीन महीनों में उत्तर प्रदेश में एईएस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम )  के 233 और जेई (जापानी इंसेफेलाइटिस ) के 12 केस रिपोर्ट हुए हैं। एईएस से एक मरीज की मौत की भी सूचना है.

नेशनल वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (एनवीबीडीसीपी ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यूपी में जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में एईएस के 233 केस आए जिसमें से एक मरीज की मौत हो गई.  इस दौरान जापानी इंसेफेलाइटिस के 12 केस रिपोर्ट हुए हैं. जापानी इंसेफेलाइटिस से किसी की मौत की सूचना नहीं है.

वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश में एईएस के 3080 केस और 230 मौत रिपोर्ट हुई है। जापानी इंसेफेलाइटिस के 323 केस और 25 मौत रिपोर्ट हुई। इन आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 की तुलना में 2018 में एईएस/ जेई के केस व मृत्यु में कमी आई। वर्ष 2017 में एईएस के 4724 केस व 654 मृत्यु तथा जेई के 693 केस व 93 मृत्यु रिपोर्ट हुई।

Related posts