गोरखपुर. आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन आज गोरखपुर लोकसभा सीट से 9 और बासगांव सीट से 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. गोरखपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी और हिन्दुस्थान निर्माण पार्टी से सुनील सिंह ने आज नामांकन किया.
कांग्रेस प्रत्याशी मधुसुदन त्रिपाठी के नामांकन के बाद गोरखपुर क्लब में सभा हुई जिसे बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित किया.
नामांकन के अंतिम दिन 64-गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से मधुसूदन त्रिपाठी, निर्दल शैलेन्द्र कुमार, भारतीय गोडवाना पार्टी से सुशील कुमार, निर्दल अरूण कुमार श्रीवास्तव, नाम प्रकाश श्रीवास्तव, सोशलिस्ट पार्टी आफ इंडिया से सुभाष दूबे, निर्दल अवधेष कुमार सिंह, निर्दल राकेश कुमार उर्फ रामू भैया, निर्दल राकेश श्रीवास्तव ने नामांकन किया।
इसके अतिरिक्त सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से अभिषेक चन्द्र, निर्दल राधेश्याम सेहरा, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से श्याम नारायण, हिन्दुस्तान निर्माण पार्टी से सुनील सिंह, निर्दल नवल किशोर नथानी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से डा0 आशीष कुमार सिंह नेे पुनः जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन के समक्ष नामांकन दाखिल किया, कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
बासगांव लोकसभा क्षेत्र से बहुजन मुक्ति पार्टी से राकेश साहनी, हिन्दुस्तान जनमोर्चा से शालिग्राम, भारतीय सर्वजन पार्टी से रामवृक्ष, निर्दल राकेश कुमार, निर्दल फेकू प्रसाद तथा राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी से लालचन्द ने उपाध्यक्ष जीडीए अमित बंसल के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अतिरिक्त कांग्रेस पार्टी से कुश सौरभ राव, सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से सुरेश, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से सुरेन्द्र प्रसाद ने पुनः नामांकन पत्र दाखिल किया।