गोरखपुर। सपा में फिर से वापसी के गोरखपुर आए निषाद नेता अमरेन्द्र निषाद और उनकी मां पूर्व विधायक राजमति निषाद का 20 अप्रैल को सपा कार्यालय में स्वागत किया गया। इस मौके पर गोरखपुर से सपा के प्रत्याशी रामभुआल निषाद, सपा के जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव, एमएलसी सनी यादव आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर अमरेन्द्र निषाद ने कहा कि वह कुछ निजी कारणों से भाजपा में चले गए थे। उन्हें भाजपा दूर के ढोल की तरह सुहानी लग रही थी लेकिन जब वे 42 तक वहां रहे तो भाजपा की असलियत पता चली। भाजपा में पिछड़ों का कोई सम्मान नहीं है। सपा में हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से जब चाहे मिल लेते हैं लेकिन भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष तो दूर सामान्य पदाधिकारियों से मिलना मुश्किल है। उन्हें खुशी है कि अपने पुराने घर में लौट आए हैं।
सपा जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव और सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद ने अमरेन्द्र निषाद और उनकी मां राजमति निषाद का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने कहा कि अमरेन्द्र निषाद का सम्मान जैसे था , वैसे बना रहेगा. हम गोरखपुर से जीत रहे हैं.