चुनाव

बसपा ने बांसगांव से प्रत्याशी बदला, सदल प्रसाद को उम्मीदवार बनाया

गोरखपुर। बसपा ने बासगांव सुरक्षित सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। अब यहां से पूर्व मंत्री सदल प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है। पहले यहां से पूर्व विधायक दूधराम को प्रत्याशी बनाया गया था।

करीब एक महीना पहले बसपा ने बस्ती जिले के महदेवा से विधायक रहे दूधराम को बसपा ने प्रत्याशी बनाया था। वह क्षेत्र में प्रचार भी कर रहे थे। तीन अप्रैल को उनका टिकट काटकर पूर्व मंत्री सदल प्रसाद को बांसगांव से प्रत्याशी बना दिया गया।

सदल प्रसाद बांसगांव विधानसभा से दो बार विधायक रहे हैं। वह बसपा के शासनकाल 2007-2012 में मंत्री भी रहे। पिछला लोकसभा चुनाव वह बसपा के टिकट पर लड़ें थे. वह भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान से हार गए थे.

वर्ष 2017 में वह खजनी से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। इस पर उनके भाई निषाद पार्टी से चुनाव लड़ गए। इसके बाद उन्हें बसपा से निष्कासित कर दिया गया था। कुछ समय पहले ही उन्हें पार्टी में वापस लिया गया था।

भाजपा ने बांसगांव से वर्तमान सांसद कमलेश पासवान को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने पूर्व आईपीएस कुश सौरभ को प्रत्याशी बनाया है।

Related posts