गोरखपुर. आपदाओं से निपटने के लिए उपलब्ध संसाधनों और संस्थाओं के बीच उचित समन्वय स्थापित करने के लिये एनडीआरएफ के तत्वावधान में शहर के होटल क्लार्क इन में 10 अप्रैल को मेगा माक एक्सरसाइज का आयोजन किया जा रहा है.
इस संबंध मे चरगावां स्थित एनडीआरएफ केन्द्र पर आयोजित प्रेसवार्ता में डिप्टी कमांडेंट डीएल शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि इस प्रकार के मेगा माक एक्सरसाइज का मुख्य उद्देश्य आपदा के समय रिस्पांस समय को कम करना व संस्थाओं के बीच आपसी समन्वय बढ़ाने के साथ साथ आम जनमानस को शिक्षित और प्रशिक्षित करना है. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ के महानिदेशक एनएन प्रधान की पहल पर देश के विभिन्न स्थानों पर माक एक्सरसाइज का आयोजन किया जा रहा है. श्री शर्मा ने बताया कि महानिदेशक का मानना है कि गांव से शहर तक सभी समुदायों को जागरूक किया जाय क्योंकि आपदा के समय फर्स्ट रेस्पांस का कार्य अति महत्वपूर्ण होता है. श्री शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा पर प्रभावी नियंत्रण के लिये मल्टी एजेंसियों व मल्टी रिसोर्स की आवश्यकता पड़ती है. आपदा प्रबंधन को तभी प्रभावशाली बनाया जा सकता है जब सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय हो और सही समय पर सूचनाओं का आदान प्रदान हो. गोरखपुर के आयोजन में एनडीआरएफ के अलावा नगर निगम, नागरिक सुरक्षा कोर, स्वास्थ्य विभाग, एसएसबी, पीएसी, पुलिस, एनसीसी, एनवाईके, भारत स्काउट एंड गाइड संगठन शामिल होंगे.