गोरखपुर. अलहदादपुर वार्ड के पूर्व बीजेपी पार्षद अनिल गुप्ता के घर जलकल से पानी की सप्लाई में सांप का बच्चा मिला. घर के एक सदस्य ने जब पानी पीने के लिए गिलास में पानी लिया तो उसमें सांप के बच्चा दिखा. यह देख घर के लोग डर गए.
पूर्व बीजेपी पार्षद अनिल गुप्ता ने गोरखपुर न्यूज़ लाइन को बताया कि उन्होंने घटना की सुचना जलकल के महाप्रबन्धक को दी. जलकल से आये अधिकारियों ने कहा कि पानी की पाइप लाइन टूट गई होगी या लीकेज होगा जिससे गंदे पानी के साथ यह जीव आया होगा. जलकल के अधिकारियों ने पानी में मिले जीव को सांप का बच्चा मानने से इंकार कर दिया और कहा कि वह केंचुआ है.
श्री गुप्ता ने नाराजगी के साथ कहा कि पानी में केंचुआ मिले या सांप का बच्चा, जलकल को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. वह नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता. उन्होंने के कहा कि इस घटना के लिए जलकल के महा प्रबन्धक व सम्बन्धित जेई जिम्मेदार हैं.