कुशीनगर. भारतीय किसान यूनियन (भानु) का लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रहा।
आज धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने कहा कि यदि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने में आनाकानी की तो किसानों द्वारा इस धरना प्रदर्शन को एक विशाल किसान आंदोलन में बदल दिया जाएगा. हम योगी और मोदी सरकार से मांग कर रहे है लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को तत्काल चलवाने के लिए घोषणा करे।
इस मौके पर हरि जी, बबलू खान, रामनरायन यादव, प्रभु भारती, चेतई प्रसाद, कैलाश,बिकाऊ चौधरी, हरी गौड़, चांदबली, परमहंस यादव, पारस राय, मैना देवी, बुधिया, तैबुन नेशा, हैरुन नेशा, बादामी देवी,बुधिया देवी,चम्पा देवी, सरलमियां,ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।