कुशीनगर। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को बचाने व जल्द उड़ान शुरू करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में 22 जून से हो रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन के चौथे दिन तहसील कसया के परिसर में धरना प्रदर्शन कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर सरकार से मांग की गयी।
पूर्व मंत्री त्रिपाठी ने कहा कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा को शुरू कर जल्द से जल्द उड़ान कराया जाए ताकि जनपद वासियों सहित आसपास करोड़ों करोड़ों लोगों के लिए आवागमन की सुविधा सही हो सके। देश विदेश से कमाकर आ रहे स्थानीय लोगों को ट्रेन से जाने में रास्ते में जहरखुरानी का शिकार आसानी से बना लिया जा रहा है इससे भी काफी हद तक निजात मिलेगी .
उन्होंने कहा कि 26 जून को कसया से जिला मुख्यालय पर पैदल मार्च कर डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें सभी साथियों को आने की अपील की.
विधान परिषद सदस्य राम अवध यादव ने कहा एयरपोर्ट को रोककर कुशीनगर के साथ साजिश की तैयारी की जा रही है पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती पूर्व विधायक कासिम अली, अभिषेक त्रिपाठी राजन, यूवा जनसभा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह, जिला अध्यक्ष इलियास अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, जिला उपाध्यक्ष उग्रसेन यादव, बलवंत सिंह, प्रभाकर जयसवाल, बैजनाथ मिश्रा, संजय मल, रामानंद कश्यप, जितेंद्र पांडेय, मनोज तिवारी, सादिक अली, विनोद जयसवाल राम प्रकाश यादव, ओम प्रकाश यादव, मंजूर हसन सहित दर्जनों वक्ताओं ने अपनी बात को रखा और कुशीनगर के हित में एयरपोर्ट का होना बहुत ही आवश्यक बताएं.
नेताओं ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए जितनी भी लड़ाई लड़नी हो हम लड़ेंगे क्योंकि समाजवादी पार्टी संघर्ष की पार्टी है और वह जनता के लिए हमेशा संघर्ष करने को तैयार रहती है. इस दौरान हबीब उल्लाह अंसारी, विजय यादव, कैसर जमाल टीटू, रामाशीष यादव, निखिल जयसवाल, आशु सिद्धकी, अभय अग्रहरि, हरेंद्र यादव, अखिलेश पांडेय, मनोज तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव, कैश खान, हीरालाल यादव, सत्य प्रकाश यादव, वसीउल्लाह अंसारी, राणा प्रताप राव, लाल साहब त्रिपाठी, एके बादल, उमाशंकर यादव, सुधाकर पांडे , विधानसभा अध्यक्ष रामकोला घनश्याम यादव, कन्हैया गुप्ता, चंद्रिका मद्धेशिया, अभिषेक श्रीवास्तव अनुल हक मनीष त्रिपाठी, मुनीब यादव, मारकंडेय त्रिपाठी, एड सोहराब अंसारी, निलेश कश्यप, श्याम चौहान, कैलाशपति सिंह, अर्जुन सिंह, भीम यादव, राजेश राजभर, राकेश राय, जाहिद अंसारी, बबलू अली, जयराम यादव, जावेद आलम, हजरत उमर, अलाउद्दीन खान, प्रिंस शुक्ला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता राजेंद्र यादव व संचालन जिला सचिव राजेश पांडे ने किया।।