गोरखपुर। प्रेमचंद साहित्य संस्थान व अलख कला समूह द्वारा आयोजित नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन 17 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का समापन आज (30 जून) हो रहा है. इस मौके पर नाट्य प्रशिक्षक हर्षित मणि त्रिपाठी द्वारा निर्देशित नाटक ‘अंधेर नगरी’ का मंचन सांय 6:30 बजे से मुंशी प्रेमचंद पार्क में बने मुक्ताकाशी मंच पर होगा।
नाट्य कार्यशाला 13 जून से 29 जून तक प्रेमचंद पार्क में आयोजित हुआ. कार्यशाला के प्रशिक्षक- हर्षित मणि त्रिपाठी (नाट्य प्रशिक्षणार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र ) रहे. कार्यशाला में 18 प्रतिभागी प्रतिभाग किए। इन्हीं प्रतिभागियों को लेकर नाटक ‘ अंधेर नगरी ‘ तैयार किया गया जिसका मंचन 30 जून को शाम 6:30 बजे से मुंशी प्रेमचंद पार्क में होगा।