स्वास्थ्य

देवरिया के डीएम ने बच्चों को खिलाई एलवेंडाजोल की गोली

राष्ट्रीय कृमि दिवस  कार्यक्रम का शुभारम्भ 

साल में कम से कम एक बार खानी चाहिए एलवेंडाजोल: सीडीओ 

देवरिया, राष्ट्रीय कृमि दिवस पर गुरुवार को डीएम अमित किशोर ने स्कूली बच्चों को कृमिनाशक दवा की गोली खिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. राजकीय इंटर कालेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम ने बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाते हुए कृमि से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी. वहीं उपस्थित कतारबद्ध बच्चों को एलवेंडाजोल की दवा खिलायी व अभिभावकों व शिक्षकों को इसके बारे में एक-दूसरे को जानकारी देने का सुझाव दिया.

सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि की दवा साल में कम से कम एक बार अवश्य खानी चाहिए. उन्होंने शिक्षकों से अभिभावकों जागरुक करने का सुझाव दिया।. उन्होंने कहा कि कृमि के कारण बच्चों में बौद्धिक व मानसिक विकास की गति रुक जाती है. खुले में शौच करने से वर्म का इफेक्शन शरीर को अधिक प्रभावित करता है. इसके कारण एनिमिया, कुपोषण, पेट की खराबी आदि तकलीफें होती है. नोडल अधिकारी डॉ डीबी शाही ने कहा कि  1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को वर्ष में कम से कम कृमिनाशक की दवा एक बार अवश्य खानी चाहिए. एक से दो वर्ष के बच्चे को आधा गोली व 2 से 19 वर्ष के बच्चों को एक गोली खानी चाहिए. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र समेत 16  ब्लाकों में यह कार्यक्रम चलाया जायेगा.  जिले के 11.39 लाख 1 से 19 आयुवर्ग के बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 12 लाख  एलवेंडाजोल की गालियों उपलब्ध कराई गई है. इससे पूर्व वीडीओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद लोगों  को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिट इंडिया मूवमेंटका शुभांरभ करते  हुए खेल दिवस की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया को लोगों से जन आंदेलन बनाने के लिए कहा.

इस  मौके पर राजकीय इंटर कालेज के प्राचार्य पाइक शर्मा, उप प्राचार्य  महेंद्र प्रसाद, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला लेखा प्रबंधक अजीत तिवारी, एआरओ राकेश चंद, प्रमोद जायसवाल, जिला सवषय सुचना अधिकारी विनोद मिश्रा, डिस्ट्रीक कोआर्डिनेटर एनडीडी आनंद गुप्ता, डॉ वीके सोनी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

30 अगस्त से शुरू होगा माप अप सप्ताह 

डॉ डीबी शाही ने कहा कि 11 ,39992 बच्चों को दवा खिलाना है. जिसके लिए 3243  आंगनबाड़ी केन्द्रों, 3061 सरकारी स्कूलों और 1291 निजी विद्यालयों के अलावा आईटीआई, केंद्रीय विद्यालयों और नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को भी दवा खिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि  अभियान के तहत शत-प्रतिशत दवा खिलाने के निर्देश दिए. 30 अगस्त के बाद माप अप सप्ताह शुरू होगा, इसमे भी बच्चों को दवा खिलाई जाएगी. 

 

Related posts