गोरखपुर. गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में 10 अगस्त को आयोजित एक संगोष्ठी में कथाकार रवि राय की कहानी ‘सुबह’ का पाठ हुआ। कवि देवेंद्र आर्य ने अपनी नवसृजित तीन कविताओं का भी पाठ किया ।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.अनिल राय, कथाकार मदन मोहन,कवि देवेंद्र आर्य एवं प्रमोद कुमार,पत्रकार अशोक चौधरी के अतिरिक्त साहित्यकार पंकज मिश्र, आनंद पांडेय, अमित कुमार, विकास द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
रवि राय की कहानी ‘सुबह’ उनके सद्य प्रकाशित बारह कहानियों के संग्रह ‘चौथी कसम’ में शामिल है। ‘सुबह’ में परिवार के संरक्षण और संचालन में स्त्री की केंद्रीय भूमिका को लक्ष्य कर कथाकार ने रोज़मर्रा की सहज और सामान्य घटनाओं के माध्यम से यह प्रदर्शित किया है कि तमाम दैनिक पारिवारिक कार्य दबाव के बावजूद स्त्री सामाजिक रूप से भी सदैव सजग और चैतन्य रहती है।