26.2 C
New Delhi
राज्य

गोरखपुर के वैभव जायसवाल आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बने

गोरखपुर. आम आदमी पार्टी ने गोरखपुर के जिला अध्यक्ष वैभव जायसवाल को प्रदेश कार्यकारिणी का हिस्सा बनाते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश प्रवक्ता की नई जिम्मेदारी सौंपी है.

कुछ दिन पहले ही दिल्ली में हुए चुनाव में सभाजीत सिंह  को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष और दिनेश सिंह पटेल को प्रदेश महासचिव चुना गया था.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने दशहरे के मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश में कुल 11 उपाध्यक्ष और 16 सचिवों के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी में पांच लोगों को शामिल किया है .

इसके साथ ही पार्टी का पक्ष रखने के लिए प्रदेश में 6 प्रवक्ताओं को नियुक्त किया गया है. महिला विंग की प्रदेश महिला अध्यक्ष नीलम यादव को और छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) का अध्यक्ष वंश राज दुबे को बनाया गया है.

Related posts