स्वास्थ्य

स्वास्थ्य मेला में 3244 लोगों का हुआ इलाज

-दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले का समापन
देवरिया  । बरहज तहसील परिसर में आयोजित दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले का समापन मंगलवार को हो गया। स्वास्थ्य मेले में न केवल मरीजों का इलाज किया गया बल्कि पैथालाजिकल जाँच सहित आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड भी बनाये गए।

दो दिवसीय मेले में 3244 रोगियो का उपचार एवं दवा का निःशुल्क वितरण किया गया।

मंगलवार को दूसरे दिन समापन के दौरान विधायक सुरेश तिवारी व सीएमओ डॉ डीबी शाही ने स्वास्थ्य मेले का अवलोकन कर इस मेले मे उपस्थित लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आये डाक्टरो के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

सीएमओ डॉ धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मेले में 3244 लोगों ने इलाज करवाया है। हर प्रकार की बीमारी का इलाज कर रोगियो का उपचार एवं दवा का निःशुल्क वितरण किया गया।

डीसीपीएम राजेश गुप्ता ने बताया कि उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय चंद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी एसपी तिवारी, जिला क्षयरोग अधिकारी डा. बी झा, डॉ जेपी गुप्ता, डॉ सुशिल मल्ल, डॉ प्रियंका शाही, डॉ कार्तिकेय कनौजिया, डॉ अखिलेश कुमार सहित 22 टीम लगाई गई थीं।

प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में 229 पैथालाजिकल जाँच, 47 को दिव्यांग प्रमाण पत्र, 26 ईसीजी, 67 मरीजों को नेत्र ऑपरेशन के लिए चिन्हीकरण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 157 , एड्स नियत्रण कार्यक्रम के तहत 55 लोगों कि काउंसलिंग, आयुष्मान भारत योजना के तहत 150 लभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 300 लोगों कि काउंसलिंग, मातृत्व वंदना योजना के तहत 22 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, सुमंगला योजना के तहत 49 रजिस्ट्रेशन किया गया है। इसके साथ ही 3 कुष्ठ रोगियों एमसीआर के तहत उपकरण दिया गया।

Related posts