– 6 जनवरी से चलेगा दूसरे चरण का अभियान
देवरिया।
जिले में 2 दिसंबर से शुरू मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान में ढाई हजार से अधिक बच्चों का टीकाकरण हो चुका है। यह ऐसे बच्चे हैं, जिनका समय से टीकाकरण नहीं हुआ था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 15 दिसंबर तक रोजाना ऐसे बच्चों को चिह्नित कर टीकाकरण किया।
सीएमओ डॉ डीबी शाही ने बताया अभियान ऐसे बच्चों को टीका लगाया गया जिनका टीकाकरण पूरा नहीं हुआ है या एक भी टीका नहीं लगा है। पहले चरण के अभियान में 2546 के सापेक्ष 2716 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। वहीँ 501 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 555 गर्भवतियोँ का टीकाकरण किया गया। इस अभियान का दूसरा चरण 6 जनवरी, तीसरा चरण 3 फरवरी और चौथा चरण 2 मार्च से चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसी के घर परिवार में कोई गर्भवती व 0 से 2 वर्ष के बच्चे जो किसी कारण टीकों से वंचित रह गए हैं, वह इस अभियान के तहत निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर टीके लगवाकर जानलेवा बीमारियों से बचाव करें। अगर बच्चों का टीकाकरण समय से कराते हैं तो बच्चे जीवन भर स्वस्थ और खुशहाल रहेंगे। अभियान में ईंट-भट्ठों और निर्माण साइटों पर रहने वाले परिवारों के टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा। इन दोनों स्थानों पर रहने वाले परिवार एक से दूसरे स्थान पर शिफ्ट होते रहते हैं। इसलिए सामान्य अभियान के दौरान इनके छूट जाने की आशंका बनी रहती है। टीकाकरण न होने पर या फिर आंशिक टीकाकरण वाले बच्चों को अभियान के तहत सात तरह की बीमारियों से बचाने वाले टीके लगाए जाएंगे। बच्चों को डीपीटी, पोलियो, बीसीजी, पेंटा, एमआर (मीजल्स-रूबेला), रोटा वायरस और टीडी (टिटनेस-डिप्थीरिया) के टीके लगाए जाएंगे।