समाचार

अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में सग़ीर ए ख़ाकसार सम्मानित

काठमाण्डू. नेपाल की राजधानी काठमाण्डू में हिंदी मंच नेपाल के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में तालीमी बेदारी के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार सग़ीर ए ख़ाकसार को सम्मनित किया गया है।

काठमाण्डू के एवरेस्ट होटल में चल रहे सम्मेलन में नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री  उपेन्द्र यादव द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री लोकेंद्र बहादुर चंद ,पूर्व प्रधानमंत्री डॉ बाबू राम भट्टराई,मंच के अध्यक्ष मंगल प्रसाद गुप्ता, डॉ सरिता बुधु (मॉरीशस), सईद गद्दी (अमेरिका), अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति के अध्यक्ष डॉ दाऊ जी गुप्त, त्रिभुवन विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ संजीता वर्मा, राजदूत डॉ अजय कुमार, डॉ रघुबीर शर्मा, गायत्री कुमारी शाह,दिग्विजय मिश्रा ,डॉ शशि तिवारी के अलावा करीब 15 देशों के हिंदी प्रेमियों ने भाग लिया।

श्री ख़ाकसार के सम्मानित होने पर इंजीनियर इरशाद अहमद, जमील सिद्दीकी, शमीम अख्तर अंसारी,निहाल अहमद,यसोदा श्रीवास्तव, वीरेंद्र मधेशिया, बृजेश गुप्ता,शम्भू तिवारी,सकीना खातून, शिवरंजनी ,मिर्ज़ा अरशद, सेराज फारूकी, किशन श्रीवास्तव, डॉ वसीम अख्तर,अख्तर हुसैन दुबई,आरिज़ कादरी, दिनेश पाठक,डॉ नीलम गुप्ता,टीका ढकाल,आलोक तिवारी,गोपाल चंदेल आदि ने बधाई दी है।

Related posts